मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; शिविर का उद्देश्य आपकी समस्या का समाधान करना व सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना

मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना शिविर में बोले नपाध्यक्ष मोहन जोशी

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना का लाभ आप लोगों को मिल पा रहा है या नहीं इसका सर्वे किया जा रहा है। इसके अंतर्गत नपा के कर्मचारी आपके घर पर आकर जानकारी एकत्रित कर रहे है। इस शिविर के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सफलतम एक वर्ष होने पर उनके द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दायरे में आने वाले व्यक्ति को मिले इस हेतु मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना का शिविर आयोजित कर आपकी समस्या का समाधान करना व सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है। उक्त बात नपा द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना शिविर के उदघाटन के अवसर पर नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने कही। मंगलवार को टैगोर बैड़ी स्थित संजीवनी क्लिनिक परिसर में शिविर का आयोजन किया गया था।
नपा से प्राप्त जानकारी अनुसार भारत सरकार व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों को पात्र लोगों तक समय सीमा में पहुंचे, इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु व भारत सरकार व राज्य सरकार की चिन्हित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान कर इन योजनाओं में शतप्रतिशत प्रगति लाए जाने हेतु नगर सेंधवा में दिनांक 11 दिसंबर से 26 जनवरी 25 तक विशेष अभियान अंतर्गत मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत नगर में चार स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जाना है। जिसके तहत वार्ड 23 में टैगोर बैड़ी स्थित संजीवनी क्लिनिक पर शिविर लगाया गया।

94 आवेदन प्राप्त हुए, 46 का निराकरण –
शिविर में कुल 94 प्राप्त हुए जिसमें 46 आवेदन का निराकरण किया गया। जिसमें वृद्धा पेंशन 53 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 5 वृद्धा पेंशन विकलांग, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के 2 आवेदन, सिक्लसेल के 8 आवेदन व लाडली बहना व लाडली लक्ष्मी योजना के एक एक आवेदन प्राप्त हुए है। शिविर में नगर पालिका सेंधवा, राजस्व विभाग सेंधवा, उद्यानीकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग की स्टाल लगी थी। शिविर का शुभारम्भ न.पा. उपाध्यक्ष मोहन जोशी, पार्षद प्रकाश निकुम अनुविभागीय अधिकारी श्री आशीष सिंह, न.पा.सीएमओ मधु चौधरी, तहसीलदार मनीष पाण्डेय, बीएमओ कनेल,उपयंत्री सचिन अलुने, विशाल जोशी, कैलाश वागुल,संतोष वर्मा, अशोक वर्मा, सिटी मैनेजर अनसिंह बिलवाल, अमित जाधव व समस्त विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।

पात्र व्यक्ति योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे-
इस अवसर पर एसडीएम श्री आशीष ने कहा कि सरकार द्वारा जनहित योजनाओं को पात्र हितग्राहियों तक योजना पहुंचे व कोई पात्र व्यक्ति योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे इस ओर प्रयास किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से योजनाओं की जानकारी व लाभ बताकर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर योजना का लाभ देना है । नपा सीएमओ मधु चौधरी ने बताया कि नपा द्वारा 11 दिसंबर से मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना अभियान के तहत टीम बनाकर घर घर सर्वे कराया जा रहा है । नागरिक शिविर के माध्यम योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। नगर में अलग अलग तिथि में नगर में चार स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे।

यहां लगेंगे शिविर-
27 दिसंबर को पुरानी नपा कार्यालय पर 7 जनवरी को वार्ड 2 महालक्ष्मी मंदिर पुराना आरटीओ बेरियर, 21 जनवरी को खलवाड़ी मोहल्ले में शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में योजनाओं के संबंध में आवेदन लेकर निर्धारित पोर्टल पर आवेदक को ऑनलाइन जानकारी देना है। योजना संबंधी सभी आवेदन प्राप्त कर उनका निराकरण किया जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!