हाथ मे संविधान, जमीन पर लेटकर माँगा इंसाफ जनसुनवाई मे दिखी अजीब तस्वीर, सिस्टम ने कहा जांच के बाद होगा निर्णय
खंडवा मुश्ताक मंसूरी lमध्य प्रदेश के खंडवा में अजीब नजारा सामने आया. जंहा सिस्टम को आईना दिखाने के लिए पीड़ित युवक ने अपने बीमार पिता को जमीन पर लेटाकर हाथ संविधान देकर न्याय की गुहार लगाते हुए देखा गया, युवक का आरोप है उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं. वे वहां मंदिर बनवा रहे हैं. लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही हो पा रही है
मामला जावर थाना क्षेत्र के सहेजला गांव का श्याम कहार नाम अपने बीमार पिता रमेश को लेकर मंगलवार जनसुनवाई में पहुंचा. उसने अधिकारियों को बताया कि मेरी जमीन पर दबंग कब्जा कर रहे हैं. सालभर से अपनी परेशानी लेकर जनसुनवाई में आ रहा हूं. पिछली बार 13 अगस्त को भी मैंने लोट लगाकर प्रदर्शन किया था. उस वक्त अधिकारियों ने कहा था कि 7 से 10 दिन में जमीन का सीमांकन हो जाएगा. लेकिन, यह सीमांकन आज तक नहीं हुआ. उस जगह निर्माण को लेकर तहसीलदार ने स्टे जरूर लगा दिया था. इस स्टे के 15 दिन तक काम बंद रहा. लेकिन, अब मंदिर का निर्माण फिर शुरू हो गया है.
मामले की जांच के बाद निराकरण किया जायेगा
दूसरी ओर, एडीएम केके बडोले ने कहा की मामले की जांच की जा रही है. क्योंकि, प्रदर्शन करने वाला युवक साल 1972 की रजिस्ट्री प्रस्तुत कर रहा है. लेकिन, इस परिवार ने अभी तक इस जमीन पर नामांतरण नहीं कराया है. अगर ये उस वक्त नामांतरण करा लेते तो ये परिस्थिति नहीं बनती. अब यहां रिकॉर्ड दुरुस्त करने की प्रक्रिया चल रही है. इसलिए इस मामले में सभी पक्षों की सुनवाई के बाद समस्या का निराकरण किया जाएगा. युवक का प्रदर्शन अपनी जगह है, जबकि कानून अपना काम करेगा. युवक को समझाइश दी गई है कि इस तरह के प्रदर्शन न करे.