दर्दनाक सड़क हादसे में सेंधवा निवासी युवक की मौत, एक अन्य भी घायल
खरगोन। जिले के सेगांव क्षेत्र की खराब सड़कों और घुमावदार मोड़ों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार दोपहर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना साईनाथ पेट्रोल पंप के सामने घुमावदार मोड़ पर हुई, जहां स्विफ्ट डिजायर कार (एमपी 46 सी 2984) तेज रफ्तार में सामने से आ रही ट्रक (एमएच 18 एसी 3586) से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार नाला पार सेंधवा निवासी आयुष मालवीया (25) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चेतन उर्फ चिंटू राठौड़ (24) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल चेतन को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मोड़ पहले भी कई दुर्घटनाओं का कारण बन चुका है। खराब सड़कों और घुमावदार मोड़ के कारण यहां हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
प्रशासन से मांग
इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से सड़क की मरम्मत और इस घुमावदार मोड़ पर सुरक्षा उपायों की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।