सेंधवा; मुमुक्षु श्री अनिकेत मनीष शाह की जैन भागवती दीक्षा सूरत में संपन्न हुई
सेंधवा। श्री श्वेतांबर मूर्ति पूजक जैन संघ के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री रमणीकलाल शाह के सुपौत्र, सेंधवा नगर के गौरव मुमुक्षु श्री अनिकेत मनीष शाह की जैन भागवती दीक्षा आज सूरत नगर (गुजरात) में संपन्न हुई। सेंधवा निवासी मुमुक्षु श्री अनिकेत मनीष शाह का नाम
मुनिराज श्री अर्हन्नेमि विजयजी म.सा. रखा गया है।
इस अवसर पर 6 कन्या रत्न और 3 युवको की दीक्षा भी हुई । विभिन्न प्रांतो के सभी 9 वैराग्य वासित आत्माऐं बाल ब्रह्मचारी हैं । दीक्षा विधी प्रात: 5:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक सम्पन्न हुई । दिनांक 13 तारीख को सूरत नगर में हजारों की जन मैदिनी के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली गई एवं रात्रि में भव्य भक्ति संगीत का आयोजन रखा गया ।
इस पावन प्रसंग में गच्छाधिपति श्री ….के साथ नौ आचार्य भगवंत एवं 500 से अधिक साधु – साध्वीजी विराजमान थे ।
लगभग 9000 से 10000 श्रद्धालु इस आयोजन पर उपस्थित थे । विशेषता यह रही की पांच दिवसीय इस आयोजन में सभी को पाट पर बैठाकर भोजन करवाया गया ।