दिल्ली में चमकेगा खंडवा का नाम,दो छात्र युसीमास अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे लेंगे भाग
खंडवा। मुश्ताक मंसूरी! दिल्ली मे यूसीमास की दो दिनी इंटरनेशनल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे मल्टीपरपस हॉल में तीस देशों से करीब 6 हजार बच्चे अरिथमेटिक कला का हुनर दिखाएंगे। एमपी के 952 बच्चे शामिल रहेंगे। वंही खंडवा के भी 2 विधार्थी हितार्थ आदित्य जैन, एवं शिवराज तरुण मालवीया इस प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए है। इससे पहले तक मलेशिया में यह आयोजन होता था। भारत में पहली बार इंटरनेशनल लेवल पर मुकाबला हो रहा है। एमपी के 180 सेंटर पर बच्चों ने तैयारी की थी। यूसीमास खंडवा के फ्रेंचाइजी अनुराग जैन एवं मिसेस मून जैन ने बताया कि चार राउंड होंगे। हर राउंड में 1600 से ज्यादा बच्चे बैठेंगे। सिर्फ आठ मिनट में 200 से ज्यादा गणित के मुश्किल सवालों के जवाब देना होंगे। यूसीमास के फाउंडर प्रोफेसर डॉक्टर डिनो वांग भी रहेंगे। भारत के सीईओ स्नेहल कारिया, एवं मप्र के डायरेक्टर नीरज गोयल, टीचर ट्रेनर अमृता गोयल भी साथ होंगे। विजेताओं को इनाम 15 दिसंबर को दिए जाएंगे।एक्स्ट्रामाइंड अकेडमी खंडवा के शिक्षकों,परिवार जनों ने उन्हें शुभकामनायें प्रेषित की।