मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; 15 दिनों से अपहृत बालिका को आरोपी के कब्जे से किया दस्तयाब, आरोपी गया जेल

बालिका को आरोपी के चंगुल से छुड़ाकर कर परिजनों के सुपुर्द कर परिजनों के चेहरे पर लाई मुस्कान

आरोपी सोनू पिता अशोक चौहान को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अपह्रत बालिका को आरोपी के कब्जे से उज्जैन के पास से किया गया दस्तयाब

सेंधवा। पिछले 15 दिनों से अपहृत बालिका को शहर पुलिस ने मध्य प्रदेश के उज्जैन से आरोपी के कब्जे से बरामद किया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय से आरोपी को जेल भेजा गया।
पुलिस के मुताबिक 23 नवम्बर 2024 को फरियादिया ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट कराई की मेरी 17 वर्षीय बालिका को कोई अज्ञात बदमाश सेंधवा से अपहरण कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना सेंधवा शहर पर धारा 137(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार एवं एसडीओपी श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित कर अपहर्ता तथा अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु एक विशेष टीम गठित की गई।

शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन की टीम द्वारा घटना दिनांक को घटना स्थल के आसपास के CCTV फुटेज चेक कर तकनीकी साक्ष्य संकलित किये गए। टीम को संकलित साक्ष्य में बालिका का विगत 15 दिनों में रतलाम, इंदौर तथा उज्जैन में होने की जानकारी मिली। इस पर बालिका व अज्ञात आरोपी के संबंध में विस्तृत पुछताछ करने पर जानकारी मिली कि उक्त अपहर्ता व आरोपी उज्जैन में महाकाल मंदिर के आसपास है। प्राप्त जानकारी पर टीम द्वारा अपहर्त बालिका की तलाश उज्जैन में की गई जो बालिका हरसिद्धि मंदिर उज्जैन के पास आरोपी सोनू पिता अशोक चौहान निवासी खलवाड़ी मोहल्ला सेंधवा के पास मिली। जिसे आरोपी के कब्जे से दस्तयाब किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय से आरोपी को उपजेल सेंधवा दाखिल किया गया। अपह्रत बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

इनका रहा योगदान– निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन, उपनिरीक्षक अंकिता भुरिया, ASI कैलाश सिंह चौहान, ASI संजय पाटीदार, आर.591 नीरज डांगरे थाना सेंधवा शहर तथा साइबर सेल से उपनिरीक्षक रितेश खत्री, प्रआर.180 योगेश पाटिल, आर. अरुण मुजाल्दा, आर. अर्जुन नरगावे, आर. माडिया डावर की भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!