बड़वानी; प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी बना एथेलेटिक्स में ऑल ओवर चेंपियनशिप विजेता
बड़वानी। क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय एवं प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस खरगोन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन संभाग स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता सत्र 2024-25 का 5 से 6 दिसंबर तक पीजी कॉलेज खरगोन के ग्राउंड पर आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में पांच जिलों के लगभग 300 विद्यार्थियों ने 26 विधाओं में भाग लिया। पीजी कॉलेज बड़वानी के छात्र, छात्राओं द्वारा अपने उत्कृष्ट कौशल का प्रदशर्न करते हुए महाविद्यालय को ऑल ओवर चेंपियनशिप का खिताब दिलाया तथा साथ ही पुरुष वर्ग में भी विजेता रहा। इस प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज बड़वानी के 9 छात्रों एवं 2 छात्राओं ने विभिन्न एथलेटिक्स खेल गतिविधियो में भाग लिया और पदक प्राप्त किये।
महाविद्यालय की छात्रा कुमारी सायबू खरते में लॉंग जम्प में ब्रॉन्ज मेडल, कुमारी अंकिता डावर ने जैवलिन थ्रो व डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं पुरुष वर्ग में महाविद्यालय के छात्र भारत खरते ने 100 मीटर दौड़ व लंबी कूद में गोल्ड मेडल, सीताराम सोलंकी ने 100 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल व रिले दौड़ में गोल्ड मेडल, सुमित सेनानी ने 200 मीटर दौड़ व रिले में गोल्ड मेडल, कारण जमरे ने गोला फेक व रिले में गोल्ड मेडल प्राप्त किया । विक्रम चौहान, रविंद्र चौहान ने रिले में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। दिलीप बर्डे ने 21 किलोमीटर हाफ मैराथन दौड़ में सिल्वर मेडल और 1500 मीटर दौड़ में ब्रोंज मेडल, रवि सोलंकी ने 800 मीटर रनिंग में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
क्रीड़ा अधिकारी हरीश वर्मा एवं दीपक राठौड़ तथा श्रीमती अरुणा खांडे टीम में दल प्रबंधक के रूप मौजूद थे। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वीणा सत्य एवं क्रीड़ा परीषद के समस्त सदस्यों द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रषित की। साई अकादमी दवाना द्वारा क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन को चलित ट्राफिया उपहार स्वरूप दी गयी जिसे कुलगुरु द्वारा महाविद्यालय को विजेता के रूप दो चलित ट्राफीया प्रदान की गई।