एक क्विंटल से अधिक आमानक पॉलीथीन जब्त, निगम की कारवाई से दुकानदारों मे मचा हड़कम्प
खंडवा मुश्ताक मंसूरी। सिंगल यूज पॉलीथीन बेचने वालो पर बुधवार को नगर निगम की संयुक्त टीम ने मार्केट क्षेत्र में निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान फैजान अली के पास से 110 किलो अमानक पॉलिथीन जब्त की गई। पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति पर 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। जब्त की गई अमानक पॉलिथीन को निगम की भंडार शाखा में जमा कराया गया।
इस अभियान में झोन प्रभारी जाकिर अहमद, धीरज दवे, भुवन श्रीमाली, मनीष पंजाबी, सखाराम भट्ट, अजय पटेल, वार्ड प्रभारी सुभान, जावेद खान, रियाज खान, धीरज गोसर, और किशन गाढे सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे। नगर निगम की ओर से यह अभियान सिंगल यूज पॉलिथीन के उपयोग को रोकने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया गया। नगर निगम नागरिकों से अपील करता है कि वे पर्यावरण हितैषी उत्पादों का उपयोग करें और सिंगल यूज पॉलिथीन का त्याग करें। यह कार्रवाई भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी।