मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा; गर्भवती महिलाओं के लिए जरूरी विटामिन की दवाइयां उपलब्ध करवाई
सेंधवा । शासकीय सिविल अस्पताल में आज रोटरी क्लब ऑफ सेंधवा 3040 द्वारा
शिशु कल्याण योजना के तहत रोटरी क्लब इंदौर के रजनीश जायसवाल द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए जरूरी विटामिन की कुछ दवाइयां उपलब्ध करवाई गई। सेंधवा ब्लाक की 100 गर्भवती महिलाओं को दवाइयां वितरण की गई। इस अवसर पर महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोनिका वर्मा, डॉक्टर सचिन काग, रोटरी क्लब अध्यक्ष पवन ठक्कर, सचिव अरविंद कुशवाह, कालूराम शर्मा, राजेश तायल, गौरव तायल, अंकुश गोयल, राहुल गर्ग, कमल खंडेलवाल, दीपक जायसवाल आदि क्लब के सदस्य उपस्थित थे।