सेंधवा; ड्रीमलैंड सिटी के सूने मकान में चोरी, सूचना पर पुलिस ने किया मुआयना
सेंधवा। शहर की ड्रीमलैंड सिटी में शनिवार रात को एक सुने मकान में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और गोदरेज की अलमारी सहित बिस्तर पेटी और किचन में रखे बर्तनों को खंगाला। मकान मालिक के मुताबिक अज्ञात बदमाश चांदी के आभूषण और अलमारी में रखी 10 हजार की नगदी चोरी कर ले गए।
ड्रीमलैंड कॉलोनी निवासी विजय वाकडे ने बताया कि पत्नी महाराष्ट्र शादी में गई हुई है। बच्चे इंदौर में पढ़ रहे हैं। मैं रात्रि में बायपास स्थित होटल में ड्यूटी पर आया था। सुबह जब मेरा रिश्तेदार मेरे घर तरफ आया तो उसे घर का ताला टूटा दिखा। इसकी सूचना पर जब मैं घर पहुंचा तो अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था और पूरे घर का सामान अस्त व्यस्त था।
विजय वाकडे ने बताया कि अज्ञात बदमाश घर की अलमारी में रखे 10 हजार नगदी सहित चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। डायल 100 पुलिस को सूचना दिए जाने पर पुलिस ने मौका मुआयना कर मामला विवेचना में लिया है।