खंडवामुख्य खबरे

खंडवा; हार्निया के मरीज को ऑपरेशन के लिए भूखा-प्यासा रखा…फिर डॉक्टर बोले- पेशेंट ज्यादा हो गए आज नहीं होगा ऑपरेशन

महिला मरीज को ओटी से लौटाया… सांसद बोले डॉक्टरों से चर्चा की है शीघ्र होगा ऑपरेशन

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी! मेडिकल कॉलेज के सह-जिला अस्पताल में मरीजों के इलाज नहीं मिल पा रहा है। एक महीने से हार्निया के ऑपरेशन के लिए चार बार डॉक्टर्स ने महिला मरीज को बुलाया लेकिन चौथी बार भी ऑपरेशन नहीं किया। हर बार महिला मरीज को डॉक्टर्स ने ऑपरेशन नहीं करने के अलग-अलग कारणों का हवाला देकर लौटाया। शुक्रवार को एक बार फिर महिला मरीज को भूखा-प्यासा रखने के बाद बिना ऑपरेशन के ओटी से लौटा दिया। महिला के परिजनों ने कारण पूछा तो डॉक्टरों ने मरीज ज्यादा संख्या में होने की बात कहकर उन्हें वापस लौटा दिया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि फिमेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती पोखरकला निवासी उमा बाई ने बताया कि पिछले महीने की 6 तारीख को मैं पहली बार आई थी। इस बीच तीन बार डॉक्टर्स ने ऑपरेशन के लिए बुलाया। पहले बीपी बढ़ी हुई और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉक्टर न होने का हवाला देकर हार्निया का ऑपरेशन करने से मना कर दिया। फिर 5 दिसंबर को दोपहर 12 बजे ऑपरेशन के लिए बुलाकर भर्ती किया। रात 10 बजे से डॉक्टर ने शुक्रवार को ऑपरेशन होने के बात बोलकर खाने पीने से मना कर दिया शुक्रवार सुबह 9 बजे ऑपरेशन के लिए तैयार करने के लिए ओटी में ले गए। जहां पर दोपहर 1 बजे तक
ऑपरेशन का इंतजार करते रहे। दोपहर में ओटी से बाहर करते हुए डॉक्टर ने कहा आपका ऑपरेशन नहीं होगा। क्योंकि ओटी में पहले से ही ज्यादा मरीज है। अगले सप्ताह ऑपरेशन के लिए लेकर आना। अस्पताल में भर्ती उमा बाई के पति ने कहा कि अस्पताल में पिछले एक महीने में हम लोग चार बार ऑपरेशन के लिए आए लेकिन मेरी पत्नी का इलाज डॉक्टर नहीं कर रहे है। 1 महीने में चार बार हमारा नंबर ऑपरेशन के लिए आया लेकिन हर बार कोई न कोई समस्या बताकर हमें ऑपरेशन करने से मना कर दिया। अस्पताल सरकार ने गरीबों के लिए बनाया लेकिन गरीब ही परेशान हो रहा है। कभी कहते है कि डॉक्टर नहीं है तो कभी और कुछ बहाना बनाकर टाल देते हैं, पिछले 1 महीने से यही चल रहा हे
वही मेडिकल कॉलेज सह-जिला अस्पताल में डॉक्टरो का कहना है कि, मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण ऑपरेशन का समय आगे पीछे हो रहा है। कल भी जब चार मरीजों के नाम आए थे , लेकिन दूसरे मरीजों का ऑपरेशन करते करते समय हो गया इस लिए इनका ऑपरेशन नही हुआ। हमारे यहां एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉक्टर की समस्या है।

इसलिए दिक्कत आ रही है
प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि महिला का ऑपरेशन ना होने की जानकारी जिला अस्पताल के कार्यक्रम में सांसद श्री पाटिल के समक्ष आई तो उन्होंने कहा कि वही मरिज महिला का ऑपरेशन न होने की शिकायत मेरे पास आई है,मीडिया के माध्यम से मेरे संज्ञान में आया है, डॉक्टर से बात करेंगे और महिला का ऑपरेशन करवाएंगे, कुछ डॉक्टरों की कमी भी है, डॉक्टरों की कमी यही नहीं पूरे प्रदेश में है लेकिन व्यवस्थाएं की जा रही है,जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज सह-जिला अस्पताल के डॉक्टर बीच समन्वय की कमी भी है, जल्द ही प्रभारी मंत्री जी और जनप्रतिनिधियों और डॉक्टरो के साथ के साथ बैठकर कर कोई रस्ता निकालेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!