बड़वानी; ग्राम रोसमाल में ग्रामीणों से एसपी ने किया जन-संवाद, कानून की जानकारी देते हुए नशा मुक्ति के प्रति लोगों को जागृत किया, ग्रामीणों ने एसपी को तीर-कमान देकर स्वागत किया
बड़वानी। रमन बोरखड़े। पुलिस अधीक्षक जिला बड़वानी श्री जगदीश डावर ने थाना पाटी क्षेत्र के ग्राम रोसमाल में जन-संवाद का आयोजन कर ग्रामीणों से कई बिन्दुओं पर चर्चा कर क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी। इस दौरान एसपी ने ग्रामीणों को कानून की जानकारी देते हुए नशा मुक्ति के प्रति लोगों को जागृत किया।
पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के द्वारा जन संवाद में महिला व बालिकाओं को घरेलु हिंसा, शराब व अऩ्य नशे के सेवन से होने वाली घटनाओं, दुर्घटनाओ, लिंग भेद, रूढ़िवादिता, अश्लीलता, दहेज प्रताडना, वृद्धजनो पर घटित हिंसा पर घटित अपराध, बाल विवाह, डायल 100, सायबर संबंधित अपराध, यातायात सुरक्षा, गुड टच बेड टच, पॉक्सों एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा नशा मुक्ति के प्रति लोगों को जागृत करते हुएं नशीले पदार्थ जैसे अवैध मादक पदार्थ, शराब से होने वाली हानि से अवगत कराकर जागरुक किया।
यातायात नियमों का पालन करे- सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात नियमों का पालन करने पूर्ण दस्तावेज रखने की समझाईश दी व हेलमेट वितरण किया गया। सामाजिक स्तर पर होने वाले छोटे-छोटे विवाद व सामाजिक कुरुतियों से बचने के निर्देश दिये गये।
जन-संवाद कार्यक्रम में क्षेत्र के करीब 300 महिला,पुरुष व बच्चे उपस्थित रहें जो पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के इस जन जागरुकता कार्यक्रम से उत्साहित होकर क्षेत्रीय ग्रामीण क्रियाकलाप से अवगत कराकर समाज के सांस्कृतिक हथियार तीर-कमान भेट स्वरुप दिये गये।
उक्त कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री दिनेशसिहं चौहान, व उप निरीक्षक रोहित पाटीदार थाना प्रभारी पाटी, थाना स्टॉफ के साथ उपस्थित रहे।
पुलिस कप्तान ने क्षेत्र में शांति का महौल बनाये रखने की अपील कर बच्चों के कुशल भविष्य की कामना कर चाकलेट, बिस्कीट वितरण कर बच्चों में खुशनुमा माहौल उत्पन्न किया। एसपी ने बताया कि जिला बड़वानी पुलिस आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम हेतु लगातार जन संपर्क में रहकर जागरुकता काम कर रही है, जो आगामी समय में भी जारी रहेगा।