बाइक चालकों को हुआ निःशुल्क हेलेमेट का वितरण, एसपी डावर ने पहनाए हेलमेट
मोबाईल कम्पनी वीवो के द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन, दस्तावेज पूर्ण रखने वाले 250 चालकों को मिला लाभ
बड़वानी। रमन बोरखड़े। सड़क सुरक्षा और जागरूकता अभियान के 20 वें चरण के तहत, आज बड़वानी शहर में जी लियन मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (वीवो मोबाइल कंपनी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 250 बाइक चालकों को निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए। एवं अब तक मध्य प्रदेश के अलग अलग शहरों में कुल 3800 हेलमेट वितरित किए जा चुके है। यह अभियान हेलमेट पहनने की आदत को बढ़ावा देने और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली सिर की चोटों से सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया। इस पहल का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करना और यातायात नियमों के पालन के प्रति नागरिकों को जागरूक करना है।
पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने कार्यक्रम के दौरान कहारूष्आज के समय में सड़क दुर्घटनाओं के कारण असमय मृत्यु के मामले बढ़ रहे हैं। हेलमेट न केवल आपके जीवन की सुरक्षा करता है, बल्कि यह आपके परिवार के लिए भी एक सुरक्षा कवच है। हर नागरिक का दायित्व है कि वह यातायात नियमों का पालन करे। बाइक चलाते समय हेलमेट और कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।
यह रहे मौजूद-
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी श्री दिनेश सिंह चौहान, थाना प्रभारी श्री दिनेश सिंह कुशवाह, यातायात थाना प्रभारी श्री विनोद बघेल, और अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। कंपनी की ओर से झोनल सेल्स मैनेजर श्री निलेश जैन, टीएल मैनेजमेंट के श्री सुनिल मालवीया, एएसएम श्री नवनीत परिहार, और विवो मोबाइल के डिस्ट्रीब्यूटर श्री सचिन गुप्ता (नटराज टेलीकॉम, बड़वानी) भी मौजूद थे।
पुलिस और आयोजकों ने जनता से अपील की है कि सड़क पर हमेशा यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें, और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।