बड़वानी; सांसद पटेल के प्रयासों से सेंधवा-खेतिया 2-लेन सड़क के लिए 615.61 करोड़ रूपए की स्वीकृति, क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात
बड़वानी। रमन बोरखड़े। खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के विकास में एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के प्रयासों से राष्ट्रीय राजमार्ग-752-जी पर सेंधवा से खेतिया (मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र सीमा) खंड को 2-लेन पक्की सड़क में परिवर्तित करने के लिए केंद्र सरकार ने 615.61 करोड़ की लागत की परियोजना को मंजूरी दी है।
यह महत्वपूर्ण परियोजना क्षेत्र की कनेक्टिविटी को सुधारने और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी। इस परियोजना को मंजूरी दिलाने के लिए सांसद पटेल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से भेंट की थी, जिसके परिणामस्वरूप यह स्वीकृति मिली।
सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के विकास के लिए एक बड़ा उपहार बताया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत करेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करेगी।
यह सड़क मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच संपर्क को सुगम और सशक्त बनाएगी। इसके निर्माण से निवाली, पानसेमल, खेतिया और इंदौर जैसे क्षेत्रों का आगरा-मुंबई हाईवे-52 से बेहतर जुड़ाव होगा, जिससे व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा, सड़क के 2-लेन में परिवर्तित होने से आवागमन तेज होगा, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी।
सड़क निर्माण से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और सामाजिक-आर्थिक विकास को बल मिलेगा। यह परियोजना केंद्र सरकार की ष्सर्वांगीण विकासष् की सोच का प्रत्यक्ष उदाहरण है।
क्षेत्र के लोगों ने इस स्वीकृति पर खुशी जाहिर करते हुए सांसद गजेंद्र सिंह पटेल को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि यह परियोजना क्षेत्र के विकास और समृद्धि की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी