सेंधवा कॉलेज में सशत्र सेना झंडा दिवस मनाया
सेंधवा। 9 म. प्र. बटालियन एनसीसी, इंदौर के पत्रानुसार हर वर्ष 7 दिसम्बर को सशत्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है, इस तारतम्य में शहर के वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को सशत्र सेना झंडा दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया ।
जिसमें बटालियन के पत्रानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जी एस वास्कले द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसमे एनसीसी कैडेट्स सहित महाविद्यालयीन स्टॉफ ने उपस्थित होकर राष्ट्रगान गाया । इसके पश्चात सशत्र सेना झंडा दिवस पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ राहुल सूर्यवंशी ने अपने विचार रखे।
डॉ सूर्यवंशी ने बताया कि 1949 से हर वर्ष 7 दिसम्बर को सशत्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य सेना के जवानों के परिवारों तक मदद के तौर पर पूरे देश से झण्डे के स्टिकर बांटकर एकत्रित की हुई राशि को पहुंचाना है, साथ ही उन्होंने बताया कि चाहे देश का झंडा हो या आर्मी का झंडा हो हमे उसपे इतना नाज़ इसलिए होता है क्योंकि वो झंडा कोई कपड़े का टुकड़ा नही बल्कि उसमे जो तत्व निहित है उसकी हम पूजा करते है उसका सम्मान करते है, उन्होंने बताया कि एक इंसान तो अपने मार्ग से कभी भटक भी सकता है, किंतु जो तत्व है वह हमेशा तत्पर रहता है ।
इसके पश्चात एनसीसी कैडेट्स को वॉर हीरोज़ के वीडियो दिखाए एवं सशत्र सेना झंडा दिवस के बारे में जानकारी के लिए वीडियो दिखाया ।
एनसीसी कैडेट्स द्वारा इस अवसर पर एक शार्ट रन का आयोजन किया गया जिसमें कैडेट्स द्वारा बैनर एवम झंड़े के साथ दौड़कर लोगो के इस दिवस के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो डॉ महेश बाविस्कर, डॉ विक्रम जाधव एवं एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन सिनियर कैडेट साकेत द्विवेदी ने किया एवं आभार एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रो संजय चौहान ने माना ।