सेंधवा से खेतिया मार्ग को पक्की सड़क के साथ 2-लेन बनाने की घोषणा ओर भाजपा सदस्यों ने जताया हर्ष, व्यक्त किया आभार
सेंधवा। मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-752G के सेंधवा से खेतिया (मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र सीमा) खंड को पक्की सड़क के साथ 2-लेन में बदलने और पुनर्वासित करने के लिए 615.61 करोड़ रुपए की लागत के साथ केंद्र सरकार ने स्वीकृति देने से भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताते हुए नेतद्वेय का आभार व्यक्त किया ।
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग सेंधवा से खेतिया तक पक्की सड़क के साथ 2_ लेन में बदलने ओर पुनर्वासित करने के लिए 615.61 करोड़ की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है । इस परियोजना का उद्देश्य मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच अंतर-राज्यीय संपर्क में सुधार करना है। यह सड़क सीधे आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग-52 से जुड़ी हुई है, जो निवाली, पानसेमल और खेतिया से इंदौर शहर (एमपी) की संपर्कता में सुधार करेगी। बड़वानी जिले के सेंधवा, निवाली, पानसेमल और खेतिया से गुजरने वाली परियोजना सड़क क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी। इसकी स्वीकृति आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र को बड़ी सौगात होकर क्षेत्र का विकास भी होगा । अग्रवाल ने कहा कि यह मार्ग मप्र व महाराष्ट्र राज्य के साथ गुजरात को भी जोड़ता है । वही इस मार्ग पर लगातार ट्रैफिक बढ़ता जा रहा है व्यस्ततम मार्ग मार्ग होने से आए दिन दुर्घटना घटित होती रहती थी । मार्ग का चौड़ीकरण होने से आवागमन सुलभ होकर क्षेत्र का विकास होकर व्यापार व्यवसाय भी बढ़ेगा । इस परियोजना स्वीकृति पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। भाजपा कार्यकर्ताओं पूर्व जिला अध्यक्ष एस वीरा स्वामी, नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव, उपाध्यक्ष मोहन जोशी, विकास आर्य, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, सुरेश गर्ग, पार्षद प्रकाश निकुम, सचिन शर्मा, रोहित गर्ग, विवेक तिवारी, लला शर्मा, हुकुम पवार ने केंदीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल, सुमेरसिंह सोलंकी, अनुसूचित जनजाति आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य ने धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया ।