सेंधवा; हम होंगे कामयाब अभियान के तहत पुलिस ने विद्यार्थियों को किया जागरूक
सेंधवा। पुलिस थाना सेंधवा शहर की टीम द्वारा बालिकाओं व महिलाओ पर घटित अपराधों की रोकथाम के संबध में जागरूकता कार्यक्रम किया जाकर बालिकाओ व महिलाओ पर होने वाले अपराधों व सायबर संबंधी अपराधों से बचाव के संबंध में समझाईश दी गई।
महिलाओं एवं बालक-बालिकाओं पर घटित अपराधों की रोकथाम के लिए “हम होंगे कामयाब” अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार एवं एसडीओपी श्री कमल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में शनिवार को थाना सेंधवा शहर की टीम द्वारा गुरुकुल स्कूल सेंधवा में छात्र छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बालक-बालिकाओं को महिलाओं और बच्चों पर होने वाले अपराधों, सायबर अपराधों, अकेले सुनसान स्थानों पर न जाने, और सोशल मीडिया (जैसे इंस्टाग्राम) पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से होने वाले खतरों के बारे में जागरूक किया गया।
साथ ही समाज में महिलाओं और बच्चों के साथ बढ़ते अपराधों के खिलाफ सशक्त बनने और अपराधियों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया जाकर , बच्चों को आपातकालीन सेवाओं के हेल्पलाइन नंबरों जैसे 100 डायल, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और महिला हेल्पलाइन नंबर के उपयोग की जानकारी दी गई। बालको को बिना लाइसेंस वाहन न चलाने एवं व्यसनों से दूर रहने की समझाइश भी दी गई।