धारमुख्य खबरे
धार; नपा की छापामार कार्रवाई में बड़ी मात्रा में मिला प्रतिबंधित प्लास्टिक, जब्त
धार। अमन चौहान। सरकार की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन करने के बाद भी धार शहर में प्लास्टिक का उपयोग धड़ले से किया जा रहा है। प्लास्टिक की सामग्री को रोकने के लिए धार नगर पालिका की टीम ने रघुनाथपुरा स्थित लकी डिस्पोजल दुकान पर छापा मारा, छापा मारने के दौरान लकी डिस्पोजल के गोदाम में भारी मात्रा में प्लास्टिक की सामग्री का भंडारण कर रखा था जिसे नगरपालिका की टीम ने छापा मार कर जब्त किया। आपको बता दे कि इस लकी डिस्पोजल दुकान पर पहले भी भारी मात्रा में प्लास्टिक के समान का भंडारण किया गया था,जिस पर नगर पालिका ने कार्रवाई की थी उसके बावजूद भी दुकानदार ने भारी मात्रा में प्लास्टिक का सामान भंडारण कर रखा था, जिस पर धार नगर पालिका की टीम ने करवाई कर भारी मात्रा में प्लास्टिक के सामानों को जप्त किया।