ग्राम खेंगावडा मे पाँचवी के छात्र की फ़ासी लगने से मौत
खंडवा मुश्ताक मंसूरी। कथित तौर पर टीचर की डाँट पड़ने के चलते पांचवी के छात्र ने अपने स्वयम के घर फ़ासी लगा ली जिसके कारण उसकी मौत हो गई घटना पंधाना थाना क्षेत्र के ग्राम खेंगावडा की बताई जा रही है जंहा मृतक बालक 11 वर्षीय रविंद्र पिता महेश पुरे ने घर पर फ़ासी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक बालक की बुआ भगवती बाई ने बताया की शुक्रवार स्कूल की छुट्टी होने के बाद शिक्षिका ने उसे कहा की आज रविंद्र को थोड़ी डांट पड़ी है। इसलिए वह छुट्टी से कुछ समय पहले ही गुस्से मे भाग आया यह बात सुनकर बालक की बुआ घर पर रविंद्र को देखने आई तब वह रस्सी पर फंदा डालकर झूलते दिखा। आनन फनान मे बालक को जिला अस्पताल लेकर पहुँचे यंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक के पिता ने कहा की घटना के समय घर पर कोई नही था वह मजदूरी करने गया था और रविंद्र की माता भी आँगनवाडी पर थी हमारा बालक पड़ने मे बहुत तेज था ऐसा कदम क्यो उठाया इसकी जाँच करवाई जायेगी फिलहाल मृतक बालक के शव को मर्चुरी मे रख दिया गया है