अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने अयोध्या जा रहे दिव्यांग तीर्थ यात्रियों का स्वागत विधायक कंचन तनवे ने किया,
खंडवा । मुश्ताक मंसूरी। 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान राम लला भव्य मंदिर में विराजमान हुए, सैकड़ो राम भक्तों की कुर्बानी के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में असंभव कार्य पूर्ण हुआ और भगवान राम लला की जन्मभूमि अयोध्या में विशाल भव्य राम मंदिर का निर्माण होकर रामलला मंदिर में विराजमान हुए,
समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं संतो के द्वारा विशाल भव्य राम मंदिर का शुभारंभ हुआ और बड़ी संख्या में पूरे देश ही नहीं विश्व के श्रद्धालु भी राम मंदिर पहुंचकर दर्शन कर रहे हैं, प्रत्येक श्रद्धालु की इच्छा है कि अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे, इसी कड़ी में दिव्यांग गतिशक्ति सेवा समिति के तत्वाधान में खंडवा से 13 से अधिक दिव्यांगजनों ने भगवान श्रीराम की जन्म स्थली अयोध्या श्री राम जी के दर्शन हेतु खंडवा से यात्रा प्रारंभ की, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि शुक्रवार को दिव्यांग तीर्थ यात्री अयोध्या के लिए रवाना हुए तो स्टेशन पर खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे द्वारा सभी तीर्थ यात्रियों का स्वागत अभिनंदन कर मंगलमय यात्रा की शुभकामना दी, यात्रा में दिव्यांग यात्री पन्नालाल कुशवाह,पदम कुशवाह, पुष्पकदास बैरागी,मंगल धुर्वे,अनीता कचरे, अजय चौहान, राम महाजन, राकेश शर्मा, लखन अलाव,मुकेश सेन, मोहित कुशवाह खंडवा से अयोध्या के लिए रवाना हुए, दिव्यांग तीर्थ यात्रियों का स्वागत रेलवे स्टेशन पर खंडवा विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे के साथ ही धर्मेंद्र बजाज, सुनील जैन, विशाल छाबड़ा, अशोक पटेल, संदेश गुप्ता, शक्ति अटवाल , संस्था के अध्यक्ष विजय बिल्लौरे श्रीमती रश्मि बिल्लौरे द्वारा किया रवाना किया।