सेंधवा; 15 दिवसीय कार्यक्रम में जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम संबंधित जानकारी दी
सेंधवा। नगर पालिका सेंधवा द्वारा भारत सरकार के जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम 15 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सुरक्षा के साथ साथ अपराध व बचाव संबंधित जानकारी हेतु नपा सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई । नपा से प्राप्त जानकारी अनुसार नगर पालिका सेंधवा द्वारा भारत सरकार के जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु दिनांक 25.11.24 से 10.12.2024 तक जन जागरूक अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे नपा सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यशाला में भारत सरकार के जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम विषय पर जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मध्यप्रदेश शासन के हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन सीएमओ मधु चौधरी के मार्गदर्शन में हुआ। जिसमें स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं विभिन्न क्षेत्र के व्यक्तियो को सम्मिलित करते हुए जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम एवं उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी। साथ ही अपराध की रोकथाम व बचाव संबंधित जानकारी निकाय के सिटी मैनेजर अनसिंह बिलवाल द्वारा दी गई। कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति पुरुषों की सोच में बदलाव लाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए महिला शक्तिकरण को बढ़ावा देने की बात कही गई। साथ ही आपातकालीन स्थिति में महिला हेल्पलाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 1930 का उपयोग कर अपना व अन्य का बचाव करने की जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं पुरुषों ने भागीदारी की। कार्यक्रम में आकाश चौधरी, तुषार निकुम, उषा डावर आदि उपस्थित थे l