मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा; एसके फाइनेंस में चोरी! गोदरेज की अलमारी को ग्लेंडर से काटा, पुलिस ने किया मुआयना

सेंधवा। शहर के पुराना अब रोड पर पशु चिकित्सालय के सामने स्क फाइनेंस में अज्ञात बदमाशों ने की वारदात
शुक्रवार सुबह जब स्टाफ ऑफिस पर पहुंचा तो ऑफिस के शटर के ताले टूटे मिले। अंदर गोदरेज की अलमारी कटी हुई मिली। इसके बाद स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर मामला संज्ञान में लिया है। एसके फाइनेंस के मैनेजर राहुल पाटिल ने बताया कि सुबह जब ऑफिस आए तो शटर के ताले टूटे हुए थे और अंदर गोदरेज की अलमारी थी उसे आरी के पत्ते से काटने के निशान मिले हैं। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस ने मौका मुआयना किया है। एसके फाइनेंस के मैनेजर दीपक पाटिल ने बताया कि फिलहाल कितनी नगदी चोरी हुई है या चोरी नहीं हुई है फिलहाल जानकारी नहीं है। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर आ रहे हैं। उसके बाद अलमारी खोल कर देखेंगे नगदी चोरी हुई है या नही।
