सेंधवा
सेंधवा। 31 दिनों से चल रहे निंबार्क उत्सव का समापन
सेंधवा। श्री श्री 1008 श्री निंबार्क भगवान की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से भागीरथ भजन मंडल के द्वारा विगत 61 वर्षों से भी अधिक समय से निंबार्क जयंती उत्सव के उपलक्ष में भजनों की भागीरथी गंगा सतत नगर सेंधवा में भक्त प्रेमियों के साथ सत्संग करते हुए प्रवाहित हो रही है। भजन प्रवाह की गंगा में सभी भजन मंडली का सहयोग मिलता रहा है। दीपावली पर्व के बाद से शुरू हुए उत्सव में प्रतिदिन अनेकों भक्तों के घर रात्रि में 8.30 बजे से 10.30 बजे तक भजन, भगवान की महाआरती कर प्रसाद वितरित करते आ रहे हैं। इस वर्ष 4 नवंबर से चल रहे भजन पूरे 31 दिन के बाद 4 दिसंबर को विश्राम हुआ।