सेंधवा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया,नपा ने 5 श्रमिक परिवार को संबल योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र सौंप कर दो दो लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की
सेंधवा। मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने प्रदेश के 10 हजार 236 श्रमिक परिवारों को 225 करोड़ रूपये की अनुग्रह राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया गया। उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नगर पालिका के सभाग्रह में हितग्राहियों को दिखाया गया। जिसके अंतर्गत सेंधवा नपा ने 5 श्रमिक परिवार को संबल योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र सौंप कर दो दो लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की।
नपा से प्राप्त जानकारी द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत नपा सभागार में सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का उद्बोधन भी सुना गया। इस दौरान नपा सीएमओ मधु चौधरी ने संबल योजना के तहत 5 श्रमिक परिजनों को संबल योजना के अंतर्गत 2-2 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति पत्र सौंपते हुए बताया कि मप्र सरकार द्वारा 2018 से संबल योजना प्रारंभ की गई थी। जिसमें श्रमिक परिवार में सामान्य मौत होने पर 2 लाख की आर्थिक सहायता राशि व दुर्घटना में मौत पर 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि व गंभीर रूप से घायल व दिव्यांग होने पर 1 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है। अभी सरकार द्वारा 5 प्रकरण को स्वीकृत किया गया है। अभी निकाय सेंधवा के कुल 36 श्रमिक परिवारों की अनुग्रह राशि के प्रकरण सरकार को भेजे गए है जो आना शेष है। कार्यक्रम में पार्षद सचिन शर्मा, गोपाल भंवरे, वली शेख सिटी मैनेजर अनसिंह बिलवाल व आकाश चौधरी, तुषार निकुम आदि उपस्थित थे।