मुख्य खबरेसेंधवा

धर्मेंद्र के सदाबहार गीतों से सजी सुरमई शाम

सेंधवा। नगर की सबरंग संस्था द्वारा स्थानीय ओमप्रकाश टॉकीज़ में फ़िल्म अभिनेता धर्मेंद्र के सदाबहार गीतों की संगीत संध्या ने समा बांध दिया। संगीत संध्या में एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति फनकारों द्वारा दी गई। कार्यक्रम में गीतों के साथ शिक्षको। एवं समाजसेवियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। मुख्यातिथि श्री महंत 1008 महामंडलेश्वर राजकुमार अग्रवाल, पूर्वमंत्री श्री दिलीप राजपाल, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा, सहायक जेलर इंदौर अर्चिता बर्डे, नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी, समाजसेवी जयंत शर्मा, टीआई सेंधवा बलजीत सिंह बिसेन, मोतीलाल चौधरी ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। गाना गाकर अथितियों का स्वागत मनोज पालीवाल, राधेश्याम शर्मा, एसएस यादव, अंकित गोयल, कमल शिंदे, भारतीय बर्डे, मीरा नवराय, सुपडू जाधव, गिरीश दर्शे, भगवान गायकवाड़ व भारत बुद्धदेव ने किया। सूत्रधार अनिस शेख व उज्जैन से आई गायिका संध्या गरवाल ने कैसी लग रही हूं मैं… गीत से आगाज़ किया। जिसे श्रोताओ ने खूब सराहा। उसके बाद इंदौर के आफ़ताब आलम कुरैशी ने मैं यम जट ला पगला दीवाना… गीत पेश कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। पीसी इंग्ले ने कोई हसीना जब रूठ जाती हैं… की प्रस्तुति दी। अनिल चौधरी ने शिकार करने को आये… गीत की प्रस्तुति दी। पूर्णिमा होल्कर ने हाई शरमाऊं व काँटा लगा गीत की प्रस्तुति दी। महाराष्ट्र से आई गायिका प्रज्ञा राठौर ने चलो सजना जहाँ तक जहाँ चले… व अनिस शेख के साथ झिल मिल सितारों का सावन गीत की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। हरपाल छाबड़ा ने हम सफर मेरे हम सफर गीत गाया। सेंधवा के युवा गायक राहुल शर्मा ने ये समां तो जली गीत की प्रस्तुति दी। बापू हटकर ने पल पल दिल के पास गाकर समा बांध दिया। दीपेश जैन के शानदार संगीत संयोजन ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम संयोजक अनिस शेख ने क्विज पूछकर श्रोताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन अनिस शेख ने किया। आभार प्रदर्शन मनोज पालीवाल ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!