खंडवा। मशाल यात्रा में आग से झुलसे घायलों को देखने पहुंचे सांसद पाटिल
सांसद श्री पाटिल ने मरीजो, परिजनों से चर्चा कर अच्छे इलाज के लिए डॉक्टरो को दिए निर्देश,
खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। गुरुवार रात्रि में मशाल यात्रा के दौरान आग भड़क जाने से लगभग 30 लोग आग में झुलस गए थे। जिन्हें उपस्थित लोगों के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा तत्काल अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि रविवार को लोकसभा सत्र में दिल्ली जाने के पूर्व सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल,जनप्रतिनिधि एवं पार्टी के वरिष्ठ जनों के साथ आग से झूलसे घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। श्री पाटिल ने सभी घायलों से चर्चा की और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, और अच्छे इलाज के लिए उपस्थित डॉक्टर से चर्चा की, इस अवसर पर सांसद श्री पाटिल ने कहा कि जिस प्रकार हम वीडियो देख रहे हैं घटना काफी बड़ी थी, लेकिन प्रभु एवं दादाजी की कृपा से सभी सुरक्षित है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि जो लोग भी इस घटना में घायल हुए हैं वे जल्द स्वस्थ हो। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि रविवार शाम मशाल यात्रा में घायल सभी घायलों से सांसद श्री पाटिल, विधायक छाया मोरे ने मुलाकात की, इस अवसर पर सांसद श्री पाटिल के साथ विधायक छाया मोरे, जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, राजेश तिवारी अरुण सिंह मुन्ना,दिनेश पालीवाल, हरीश कोटवाले,धर्मेंद्र बजाज,मुकेश तनवे, प्रवक्ता सुनील जैन,राजपाल सिंह तोमर आशीष चटकेले,चंद्रेश पचौरी, भरत पटेल सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।