बुरहानपुरमुख्य खबरे
बुरहानपुर; दो फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज
बुरहानपुर। गणेश दुनगे। खकनार पुलिस ने मध्यप्रदेश आयुविज्ञान परिषद अधिनियम 1987 की धारा 24 के तहत दो फर्जी डॉक्टरों पर मामला दर्ज किया है। देडतलाई के दो डॉक्टरों डॉ. इमरान कुरैशी और डॉ. विभूति गोलदार पर एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों डॉक्टर देडतलाई के ग्रामीण क्षेत्र में इलाज करते थे। स्वास्थ्य विभाग के प्रतिवेदन पर दोनों डॉक्टरों पर कार्यवाही हुई है।