सेंधवा। रैली में बैनर और नारों के माध्यम से एड्स के कारण, बचाव और उपचार पर संदेश दिया
सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा द्वारा एड्स दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में रैली का आयोजन किया गया। जनजागरुकता रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जीएस वास्कले व वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एमएल अवाया, डॉ दिनेश कनाडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों ने भाग लिया। बैनर और नारे के माध्यम से एचआईवी, एड्स के कारण, बचाव और उपचार पर संदेश दिए गए। रैली के दौरान उत्साहवर्धक नारे एचआईवी से बचाव, जिम्मेदारी हमारी…, भेदभाव मिटाओ, एचआईवी पीड़ितों को अपनाओ…, जागरूक बनो, एड्स से दूर रहो…, लगाए गए। विद्यार्थीयों ने लाल रिबन पहनकर एड्स के प्रति समर्थन और संवेदनशीलता का संदेश दिया। रैली मुख्य मार्ग व चौराहों से होती हुई पुनः महाविद्यालय में लौटकर संपन्न हुई। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाई। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो.अरुण सेनानी और प्रो. राजेश नावडे ने बताया की इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में एचआईवी, एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने, मिथकों को दूर करने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। वहीं मानव श्रृंखला एकजुटता और जागरूकता का प्रतीक हैं।
यह रहे मौजूद-
कार्यक्रम में एनएसएस के विद्यार्थी कुंदन चौहान, अर्जुन डूडवे , प्रकाश सोलंकी, जागीराम कटोले, संगीता खोटे, उमेश, आकाश, पंकज, पूजा, अंकिता सहित अन्य स्वयं सेवक उपस्थित थे।