खंडवामुख्य खबरे

खंडवा। मशाल यात्रा जुलूस में अनुमति की शर्ताे का उल्लंघन करने पर पुलिस ने महादेव गढ़ संरक्षक अशोक पालीवाल सहित 18 के खिलाफ केस दर्ज किया

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। मशाल यात्रा जुलूस में भड़की आग में लोगों के झुलसने मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। मशाल यात्रा जुलूस में अनुमति की शर्ताे का उल्लंघन करने पर पुलिस ने महादेव गढ़ संरक्षक अशोक पालीवाल सहित 18 के खिलाफ केस दर्ज किया है। बता दे दो दिन पूर्व गुरुवार को राष्ट्रभक्ति वीर युवामंच के आयोजक अशोक पालीवाल एवं संयोजक संकेत जोशी एवं तथा उनके सहयोगियों द्वारा खंडवा में पूर्व में हुए तिहरे हत्याकांड एवं आंतकवाद के विरोध में भाषण एवं शहीद परिवार के सम्मान का अयोजन बडाबम खंडवा पर किया गया था। उसके बाद मशाल जुलूस बडाबम से घण्टाघर तक निकाला गया। जिसकी अनुमति अनुविभागीय अधिकारी खंडवा से प्राप्त की गई थी। मशाल जूलूस में लगभग 600-700 महिला, पुरूष, बच्चे एवं कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुए। मशाल जुलूस समाप्ति के पश्चात आयोजकों द्वारा मशाल बुझाने का इन्तजाम नही किया गया। जुलूस में शामिल लोगों द्वारा बेतरतीब तरीके से जलित माशालों को उपेक्षा पूर्वक एक जगह फेंक दिया गया। फेंकी गई मशालों में भरे ज्वलनशील पदार्थ केरोसीन युक्त बुरादा से अचानक आग भडक गई। जिससे मशाल यात्रा जुलूस में शामिल 25-30 लोग आग से झुलस गए थे। उसमे से 16 महिला, पुरूष एवं बच्चों का इलाज जिला अस्पताल खंडवा में चल रहा है। इस प्रकार मशाल यात्रा जुलूस के संयोजक संकेत जोशी एवं उनके सहयोगियों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी खंडवा से प्राप्त अनुमति की शर्ताे का उल्लंघन किया गया एवं उपेक्षा पूर्ण कृत्य कर लापरवाही पूर्वक ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग किया गया, जिस कारण आगजनी जैसी घटना घटित हुई है।

इनके खिलाफ हुआ केस दर्ज
थाना कोतवाली मे धारा 223, 125बी, 287 1. संकेत जोशी 2. कुश पालीवाल 3. गणेश यादव 4. दीपेश हिंगोरानी 5. विशाल पासी 6. अशोक पालीवाल 7. अमित जैन 8. मोनू गौर 9. अनिमेष पालीवाल 10. हर्ष बाथम 11. नितेश राठौर 12. निखिल देवारे 13. शिवम शुक्ल 14. आकाश ठाकुर 15. हर्ष पालीवाल 16. बिटिया यादव 17. सोमेश्वर पालीवाल एवं 18. विनय फूलमाली सभी निवासी खंडवा के विरूध्द कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा
घण्टाघर चौक खंडवा पर हुए मशाल यात्रा जुलूस की समाप्ति के दौरान मशालों को बुझाते समय हुई आगजनी एवं अफरा-तफरी घटना घटित होने पर तत्काल मौके पर मौजूद अति. पुलिस अधीक्षक खंडवा महेन्द्र तारणेकर व राजेश रघुवंशी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा घायलों को जिला अस्पताल खंडवा मे इलाज हेतु पहुंचाया गया। फायर ब्रिगेड के माध्यम आग पर काबु पाया गया। जिससे बडी दुर्घटना एवं जानमाल का नुकसान होने से बच गया। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय घटना की सूचना पर तत्काल जिला अस्पताल खंडवा पहुचकर घायलों से मिलकर, उनके उचित इलाज हेतु निर्देश दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!