सेंधवा। शिकायत के बाद 3 दिन बाद ही हाईवे पर मरम्मत कार्य प्रारम्भ
सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता बी.एल. जैन ने इस मामले को लेकर 17 नवम्बर को प्रधानमंत्री कार्यालय में की थी शिकायत
सेंधवा। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं. 3 जो कि म.प्र. से महाराष्ट्र को जोड़ता है, इस फोरलेन सड़क के बिजासन से खलघाट तक के 80 कि.मी. का हिस्सा कई स्थानो से क्षतिग्रस्त होने के कारण इस मार्ग का मरम्मत कार्य प्रारम्भ करवाने को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय को की गई शिकायत के 3 दिवस पश्चात् ही मरम्मत कार्य प्रारम्भ हो चुका है।
सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता बी.एल. जैन ने इस मामले को लेकर 17 नवम्बर को प्रधानमंत्री कार्यालय में एक शिकायत ई-मेल द्वारा प्रेषित की गई थी। जिसमें लिखा गया था कि रा.रा. क्रं. 03 के इंदौर से मुम्बई वाले हिस्से मे महाराष्ट्र एवं म.प्र. की सीमा बिजासन से खलघाट तक का लगभग 80 कि.मी. मार्ग (विशेष रूप से बिजासन से सेंधवा के मध्य व घाट सेक्शन में) अनेक स्थानो से क्षतिग्रस्त हो चुका है। लेकिन कंसेष्नायर (रियायतग्राही) द्वारा बारिश समाप्ति के एक माह बाद भी मरम्मत/नवीनीकरण कार्य प्रारम्भ नहीं करवाया गया है। जिससे आम जनता को पुरा टोल टेक्स देने के बाद भी बदहाल फोरलेन सड़क पर आवागमन के कारण वाहनो की नुकसानी तो होती ही है, गति भी बाधित होती है एवं अनेक बार दुर्घटनाओं मे कई लोगो को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है। श्री जैन ने पत्र में लिखा कि अनुबंध की शर्ताें के मुताबिक पूरे वर्ष रियायतग्राही को मरम्मत कार्य सतत् जारी रखना चाहिये ताकि टोल चुकाने वाले वाहन चालक/यात्री को सुविधायुक्त सड़क आवागमन के लिये उपलब्ध हो।
श्री जैन द्वारा इस पत्र की प्रतिलिपियां सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितीन गड़करी एवं चेयरमेन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नई दिल्ली को भी प्रेषित की गई थी। जिसमे सड़क की दुर्दशा के बारे में अवगत कराया जाकर त्वरित कार्यवाही की मांग की गई थी।
श्री जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय में की गई शिकायत के पश्चात् प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा उन्हें सूचित किया गया था कि आपकी शिकायत कार्यवाही के लिये प्रोजेक्ट डायरेक्टर पी आई यु , इंदौर को प्रेषित कर दी गई है।
26 नवम्बर को प्रोजेक्ट डायरेक्टर इंदौर द्वारा श्री जैन को पत्र लिखकर अवगत कराया गया कि इस कार्यालय को लोक शिकायत पोर्टल पर प्राप्त आपकी लोक शिकायत के संबंध में आपको सुचित किया जाता है कि रियायतग्राही (कंसेष्नायर) मेसर्स युनिक्वेस्ट इंफ्रा वेंचर को आपकी शिकायत अग्रेषित करके इस संबंध में अपनी टिप्पणी/उत्तर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था। इस संदर्भ में रियायतग्राही मेसर्स युनिक्वेस्ट इंफ्रा वेंचर ने अपने ई-मेल दिनांक 20.11.2024 द्वारा अपनी टिप्पणीया प्रस्तुत की है। जिसमें कहा गया है कि हमने सेंधवा की ओर घाट खंड में पैच सुधार कार्य शुरू कर दिया है। सुधार कार्य अगले दो सप्ताह में पूरा हो जाएगा। रियायतग्राही द्वारा पैच सुधार की तस्वीरे भी परियोजना निर्देशक के द्वारा अपने पत्र के साथ श्री जैन को प्रेषित की गई है। श्री जैन ने आज स्वयं इस मार्ग का अवलोकन कर मरम्मत वाले स्थानों की तस्वीरे ली है। जिसमें मरम्मत कार्य जारी होना पाया गया।
श्री जैन ने प्रधानमंत्री कार्यालय में की गई शिकायत के मात्र 3 दिवस पश्चात् ही त्चरित कार्यवाही प्रारम्भ होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुवे प्रधानमंत्री कार्यालय को आभार पत्र प्रेषित किया है।