बुरहानपुरमुख्य खबरे

बुरहानपुर। हरियाणा के हथियार तस्कर से 7 देसी पिस्टल, 6 नग खाली मैग्जीन जब्त

बुरहानपुर। गणेश दुनगे। जिले की खकनार थाना पुलिस ने बुधवार को हरियाणा से हथियार खरीदने आया एक अंतरराज्यीय आरोपी पकड़ा है। उसके कब्जे से पुलिस ने हाथ से बनी 7 देसी पिस्टल, 6 नग खाली मैग्जीन और एक मोबाइल जब्त किया है।

बुधवार दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी एएस कनेश ने बताया 26 नवंबर को खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम लाल बलड़ी के पास एक व्यक्ति ग्रे कलर के बैग में अवैध पिस्टल लेकर डोईफोड़िया तरफ से बुरहानपुर पैदल जा रहा है। तब टीआई अभिषेक जाधव ने सहायक उपनिरीक्षक शादाब अली, आरक्षक सतीश पटेल, संदीप के साथ दबिश देकर आरोपी सरदार जयसिंग स्कूल के पास आरोपी रूपेंदर सिंह पिता सतपाल सिंह 28 निवासी मंडी डबवाली जिला सिरसा हरियाणा को पकड़ा गया।

उसके कब्जे से 7 हस्तनिर्मित देसी पिस्टल, 6 नग खाली मैग्जीन व एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल मिला। उसके खिलाफ 25-1 बी ए आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव के अनुसार जब्त 7 देसी पिस्टल की कीमत 1.40 लाख व 6 नग खाली मैग्जीन की कीमत 12 हजार रुपए है।

कृष्णा से खरीदी पिस्टल

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने यह पिस्टल कृष्णा सिकलीगर से खरीदी है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं पकड़े गए आरोपी रूपेंदर सिंह के खिलाफ थाना सिटी मंडी जिला सिरसा हरियाणा में मारपीट, लड़ाई, झगड़े के मामले में एक केस दर्ज है।

लेडी तस्कर को पकड़ था-
बता दे पिछले दिनों पकड़ाई थी लेडी तस्कर पिछले दिनों खकनार पुलिस ने एक लेडी तस्कर को भी गिरफ्तार किया था। वह करियर के रूप में काम करती थी और डोईफोड़िया क्षेत्र से पिस्टल लेकर जा रही थी तब पुलिस ने उसे दबिश देकर पकड़ा था। अब हरियाणा का एक आरोपी पकड़ाया है। एएसपी ने बताया यह पिस्टल आगे आरोपी किसको डिलेवर करने वाला था यह पूछताछ जारी है। बुरहानपुर में 2024 में अब तक अवैध हथियार तस्करी के 20 प्रकरण दर्ज हुए है। 40 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया है। उनसे 141 पिस्टलें जब्त की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!