बुरहानपुर में किसान की जमीन के दस्तावेजों से कुआं चोरी, कुआं ढूंढने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहा किसान
बुरहानपुर। गणेश दुनगे। जिले से 55 किलो मीटर दूर घाघरला गाँव के किसान की जमीन के दस्तावेजों से कुआ चोरी हो गया है, और अब वह इसे दर्ज कराने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन कहीं भी उसे उसका कुआ नहीं मिल रहा है। किसान ने बताया कि पिछले तीन महीनों से वह सरकारी अधिकारियों के पास जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा रहा है, लेकिन उसे कोई न्याय नहीं मिल रहा।
किसान ने जनसुनवाई में भी शिकायत की, लेकिन वहां भी उसका कुआं नहीं मिला। किसान नेमिदास ने कहा कि उसका कुआ 65/1 खसरे में स्थित है। लेकिन जब वह तहसील कार्यालय पहुंचे, तो पता चला कि वह कुआं नक्से से गायब हो है। वहीं, 65/2 खसरे के मालिक ने इस कुएं पर अपना दावा किया है और किसान को अपना हक नहीं मिल रहा है।
जब पीड़ित किसान ने जनसुनवाई मे गुहार लगाई तो पूरा मामला डिप्टी कलेक्टर अजमेर सिंह गौंड ने देखा और कहा की फर्जी रजिस्ट्री भी नहीं है। रजिस्ट्री मे मिस्टेक है, पीड़ित किसान ने कहा की हमारी जमीन पर कुआ बनाया गया है, लेकिन जब किसान तहसील कार्यालय जाकर नक्शे में कुआ देखा तो उसमे कुआ नहीं बताया जा रहा है।
किसान ने बताया कि उसने एक माह पहले सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की थी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। वह लगातार इस मामले में न्याय की उम्मीद लगाए हुए है, लेकिन अब तक किसी भी विभाग ने उसकी मदद नहीं की। किसान ने इस पूरे मामले में पटवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
किसान ने कहा कि कुआ मेरे खेत में ही है, लेकिन मुझे उस पर अधिकार नहीं दिया जा रहा है। इस घटना से यह साफ जाहिर होता है कि सरकारी व्यवस्था में बड़ी लापरवाही है, जो किसानों के अधिकारों का उल्लंघन कर रही है। फिलहाल, किसान अब कलेक्टर के गेट के सामने दस्तावेजों के साथ अपने कुएं की खोज में लगा हुआ है, और उसे न्याय की उम्मीद है।
पीड़ित किसान