बड़वानी; एसपी डावर ने की जनसुनवाई, शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनी
बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को एसपी श्री जगदीश डावर (भा.पु.से.) द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायतकर्ता की शिकायतों को भी ध्यानपूर्वक सुना और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
श्री डावर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का वैधानिक कार्यवाही के तहत सात दिन के भीतर निराकरण सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने पिछली जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा भी की और उनकी प्रगति की जांच की। एसपी ने आमजन की शिकायतें सुनने पर बल दिया और कहा कि यह प्रक्रिया नियमित रूप से जारी रहेगी।
जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार पाटीदार, एसडीओपी बड़वानी श्री दिनेश सिंह चौहान, शिकायत शाखा प्रभारी निरीक्षक रमेश तिवारी व पवन सस्ते रहे मौजूद रहे।