सेंधवा; राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संविधान दिवस पर संविधान की शपथ एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संविधान दिवस पर संविधान की शपथ एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अरुण सेनानी और प्रो. राजेश नावडे ने बताया की संविधान दिवस पर शपथ ग्रहण का मुख्य उद्देश्य युवाओं को संविधान में निहित मूलभूत कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।
निबंध प्रतियोगिता आयोजित की –
विद्यार्थियों को संविधान की गहराई से समझ प्रदान करना। युवाओं में कानून और लोकतंत्र के प्रति जागरूकता तथा राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संविधान का महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जागीराम भादले बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान प्रकाश सोलंकी एमए प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान रिंकी डावर बीए प्रथम वर्ष रही। राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता परमार निबंध प्रतियोगिता की निर्णायक रही।