सेंधवा; एनसीसी कैडेट्स द्वारा संविधान दिवस मनाया गया
सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में एनसीसी कैडेट्स द्वारा बटालियन के निर्देशानुसार संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर कैडेट्स को डॉ. राहुल सूर्यवंशी ने कहा कि हमारा संविधान ही देश की आत्मा है। वहीं हमें धर्म और जाति से ऊपर उठाता है थोड़े -थोडे अंतराल के पश्चात ही हमारी भाषा शैली बदल जाती है ऐसे में संविधान ने ही हमें बांधे और एकजुट कर रखा है। आज व्यक्ति अपने अधिकारों की बातें तो करता है, लेकिन अपने कर्तव्य करने मे कौताही करता है। अधिकार से कर्तव्य ज्यादा मायने रखतें हैं। हमें पर्यावरण की सुरक्षा से हेलमेट पहनकर स्वयं की सुरक्षा तक के कर्तव्यों का पालन करना होगा, तभी हम अपने राष्ट्र को विकसित कर सकते हैं। उन्होंने कैडेट्स से अपील कि आप हमेशा संविधान का सम्मान करें और अपने कर्तव्यों का कढ़ाई से पालन करें। इस अवसर पर डॉ अखलाक खान सहित एनसीसी कैडेट्स एंव अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे। संचालन साकेत द्विवेदी ने किया।