खंडवामुख्य खबरे

त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में 150 बजरंगियों ने धारण किए त्रिशूल

जिले के खालवा प्रखंड और पंधाना प्रखंड में बजरंग दल जिला खंडवा द्वारा आयोजित किया गया त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम

खण्डवा। मुश्ताक मंसूरी। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल जिला इकाई द्वारा खालवा प्रखंड और पंधाना प्रखंड में त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे विभाग संगठन मंत्री श्री वासुदेव पांड्या द्वारा बजरंगियों का मार्गदर्शन किया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि हमारे देवी, देवताओं के पास भी शास्त्र और शस्त्र हैं। हमारे पूर्वजों द्वारा भी धर्म, देश और समाज की रक्षा शस्त्र के माध्यम से ही की। भगवान श्री श्रीराम और भगवान श्री कृष्ण ने भी यही संदेश दिया है कि धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र का होना आवश्यक है। विभाग संयोजक आदित्य मेहता ने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाकर त्रिशूल दीक्षा कराई। कार्यक्रम में 150 बजरंगियों ने त्रिशूल धारण किए।

त्रिशूल दीक्षा समारोह में जिला मंत्री अजय चन्द्रे, जिला सहसंयोजक विनोद जायसवाल, प्रखंड अध्यक्ष ओंकार तंवर, प्रखंड मंत्री गौरव राठौर, प्रखंड अध्यक्ष दीपराज तंवर, प्रखंड मंत्री रितेश राठौर, जिले के महेंद्र तंवर, विजय गंगराड़े, वीरेंद्र वर्मा, प्रखंड कार्यकारणी से कुंदन राठौर, उज्जवल राठौर खालवा प्रखंड, पधाना प्रखंड के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!