बड़वानी के शिवम पाटीदार ने पुणे (भारत) के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में किया,भारत के युवाओं का प्रतिनिधित्व
बड़वानी के युवा प्रतिनिधि शिवम पाटीदार ने 17 से 21 नवंबर, 2024 के बीच पुणे, महाराष्ट्र,भारत में आयोजित होने वाले 5 वें वार्षिक ग्लोबल अपॉर्च्युनिटी यूथ नेटवर्क ग्लोबल सम्मेलन में शामिल हुए । यह सम्मेलन एस्पेन इंस्टीट्यूट, अमेरिका द्वारा आयोजित किया गया, जिसकी मेजबानी इस बार भारत ने की थी । इस कार्यक्रम में दुनिया भर से 250 युवा लीडर और 2000 युवा सम्मिलित हुए,जिसमे विश्व भर के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी । इस वर्ष के सम्मेलन में दुनियाभर से अनेक देश सम्मिलित हुए ,जिनमें अमेरिका, कोलंबिया, मेक्सिको, सेनेगल, केन्या, ब्राज़ील, दक्षिण अफ्रीका, के साथ-साथ भारत के विभिन्न राज्यों – महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और कर्नाटक से युवा शामिल हुए।
इस सम्मेलन में बड़वानी के युवा प्रतिनिधि शिवम पाटीदार को एक अंतर्राष्ट्रीय पैनल में शामिल किया गया जिसका शीर्षक था, जब नौकरियाँ मौजूद न हों श्रम की माँग का निर्माण। यह सत्र श्रम बाजार में मांग-आपूर्ति के अंतर से निपटने और रणनीतियों का पता लगाने तथा युवाओं को सार्थक रोजगार से जोड़ने से संबंधित था ।
इस पैनल मे 1 मॉडरेटर और 5 पैनलिस्ट सम्मिलित थे जिसमे मॉडरेटर के रुप में ऐलिस गुगेलव (ऑर्गेनाइजेशनरू ग्लोबल डेवलपमेंट इनक्यूबेटर,अफ्रीका) तथा पैनलिस्ट के रुप में गैब्रिएला बिगेट्टी (ऑर्गेनाइजेशनरू यूनाइटेड वे ब्राजील), महमूद नूर (ऑर्गेनाइजेशनरू स्वाहिलीपॉट हब फाउंडेशन, केन्या), प्रशांत गिरबाने (ऑर्गेनाइजेशनरू मराठा चौम्बर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर, शिवम पाटीदार (ऑर्गेनाइजेशनरू ग्लोबल ऑपर्च्युनिटी यूथ नेटवर्क बड़वानी) और श्रष्टांत पाटरा (ऑर्गेनाइजेशनरू डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स) यह सभी मुख्य रुप से पैनल के भाग थे ।
शिवम ने पैनल की चर्चा के दौरान अपने क्षेत्र बड़वानी में रोजगार की स्थिति, बड़वानी में उपलब्ध रोजगार तथा बड़वानी में रोजगार में आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं के बारे में विश्व भर के विभिन्न व्यक्तियों को विस्तृत रूप से बताया द्य किसी के साथ-साथ ग्लोबल अपॉर्चुनिटी यूथ नेटवर्क के इस पांचवें अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन में शिवम ने सभी देशों के युवाओं से व्यक्तिगत रूप से बात की तथा विश्व स्तर पर तथा भारत के स्तर पर आने वाली विभिन्न चुनौतियों से संबंधित विषयों पर भी विस्तृत तथा गहन रूप से बातचीत की ।