बड़वानी। संभाग स्तरीय खो-खो (महिला) प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बड़वानी। शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन के अर्न्तगत 23 नवम्बर को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना भारती, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. एन.एल. गुप्ता एवं डॉ. जगदीश मुजाल्दे, क्रीडा प्रभारी डॉ. महेश कुमार निंगवाल एवं क्रीडा अधिकारी श्रीमती रेखा बिसेन के मार्गदर्शन में संभाग स्तरीय अंतर जिला खो-खो (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वंदना भारती और मंचासिन अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर खो खो (महिला) प्रतियोगिता में 05 जिलों बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी और अलीराजपुर की टीमों ने सहभागिता की।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर आपको जीवन में सफल होना हो तो अपना योगदान चाहे खेल हो या पढ़ाई में 100 प्रतिशत देना चाहिए, आज का समय बहुत ही तीव्र है और हर कोई विद्यार्थी अपना गोल लेकर चलता है। विद्यार्थी पहले से ही अपने भविष्य को लेकर सजग रहते हैं, पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी उत्कृष्ट योगदान देते हैं। खेल, खेल भावना से खेलना एक खिलाड़ी का परम कर्तव्य होता है, सभी विद्यार्थी खेल भावना से खेले, आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ।
फाइनल मुकाबला जिला खरगोन और जिला बड़वानी के मध्य खेला गया। जिसमें जिला बड़वानी की खो-खो (महिला) टीम विजेता रही और खरगोन जिले की टीम उपविजेता रही । इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की चयन समिति की प्रो. मनीषा पाटील चेयरमेन (क्रीडा अधिकारी, सेवा सदन महाविद्यालय बुरहानपुर), डॉ. धर्मेन्द्र कुमार सिंह सदस्य (क्रीडा अधिकारी, शासकीय महाविद्यालय मण्डलेश्वर), डॉ. गगन कुमार चौधरी शारीरिक शिक्षण विभाग विश्वविद्यालय खरगोन, श्रीमती रेखा बिसेन संयोजक थी।
इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. रविंद्र बरडे ने किया और आभार प्राचार्य डॉ. वंदना भारती ने माना। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. कविता भदौरिया, डॉ. स्नेहलता मुझाल्दा, डॉ. विक्रम सिंह भिड़े डॉ. इन्दु डावर, डॉ. प्रियंका देवड़ा, प्रो. सीमा नाईक, प्रो. दिपाली निगम, प्रो. प्रियंका शर्मा, प्रियंका शाह, प्रो. आयुषी व्यास, प्रो. अमृता यादव, श्री कृष्णु यादव डॉ. राकेश ठाकरे डॉ. सुर सिंह जामोद, प्रो. पवन कुमार सिंह व छात्राएँ, तथा तृतीय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी उपस्थित थे ।