बुरहानपुरमुख्य खबरे
बुरहानपुर; आदिवासी विभाग के आदिम जाति कल्याण विभाग के चपरासी बबन शेलके ने ट्रेन के सामने कूद कर की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया सहायक आयुक्त पर प्रताड़ना का आरोप
बुरहानपुर। गणेश दुनगे। आदिवासी विभाग के आदिम जाति कल्याण विभाग के चपरासी बबन शेलके ने ट्रेन के सामने कूद कर की आत्महत्या कर ली। मामले में परिजनों ने प्रभारी सहायक आयुक्त सुवर्णा खर्चे पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
बता दे बबन का 20 दिन पहले ही बहादुरपुर के छात्रावास में था स्थानांतरण किया गया था। वहीं कुछ माह पहले सिंधी बस्ती स्थित बालक छात्रावास में भी किया जा चुका है स्थानांतरण।
वहीं अधिकारियों का कहना है कि हमारे द्वारा किसी प्रकार से कोई प्रताड़ित नहीं किया गया है, सिर्फ उन्हें उनके मूल पद स्थापना स्थल पर सेवाएं देने के लिए कहा था पुलिस के द्वारा फिलहाल मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच की जा रही है।
सुवर्णा खर्चे, प्रभारी सहायक आयुक्त।