धार। बाइक को टक्कर मारते हुए ट्रक ने चालक को रौंदा, मौत बाइक और ट्रक में लगी आग
धार। अमन चौहान। सादलपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को जिले के महू-नीमच मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारते हुए चालक को बुरी तरह रौंद दिया। इसके बाद वह बाइक सवार को घसीटते हुए करीब 500 मीटर दूर तक ले गया। जिससे बाइक में आग लग गई और इस आग की चपेट में पूरा ट्रक आ गया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर फायर फाइटर मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया।
बता दे गुरुवार को आयशर फैक्ट्री का कर्मचारी आकाश पिता गोवर्धन (30) महू-नीमच मार्ग पर बाइक चलाकर फैक्ट्री जा रहा था। इस दौरान वह लेबड़ से सादलपुर जा रहे ट्रक से टकराकर गिर गया। हादसे में आकाश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक ट्रक में फंसकर रगड़ती हुई आगे 500 मीटर तक आई। इस दौरान रगड़ से चिंगारी उठी और बाइक में आग लग गई। बाइक में आग लगने की वजह से ट्रक ने भी आग पकड़ ली और कुछ ही देर में पूरा ट्रक जल गया।
कपड़े ने पकड़ी आग-
घटना के तत्काल बाद ड्राइवर वहां से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ट्रक में कॉटन का कपड़ा भरा था, जिसने तेजी से आग पकड़ ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों और फैक्ट्री के लोगों को दी। इसके बाद अस्पताल में शव का पीएम करवाया गया।