बलवाड़ी; ग्राम पंचायत पकड़े मवेशी कांजी हाऊस में बंद किया।
मुख्य चौराहो पर आम सूचना की थी चस्पा -मुनादी भी करवाई थी।
वरला-बलवाड़ी:- ग्राम पंचायत बलवाड़ी के मुख्य मार्गो पर मवेशियों के घूमने व बैठने की शिकायतों के चलते ग्राम सभा मे प्रस्ताव पारित कर अवैध रूप से घूम रहे मवेशियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु ग्राम पंचायत ने ग्राम के मुख्य चौराहो पर अंतिम सूचना चस्पा कर मुनादी करवाई थी। उसके बाद भी पशु मालिको द्वारा पशुओ को बांधा नही गया। ग्राम पंचायत बलवाड़ी ने सख्ती बताकर ग्राम में अवैध रूप से घूम रहे पशुओ पर कार्यवाही करते हुए 6 पशुओ को कांजी हाऊस में बंद किया गया। ग्राम पंचायत सचिव नंदलाल ठाकरे ने बताया कि अवैध रूप से घूम रहे मवेशियों के विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही जारी रहेगी कार्यवाही में मुख्य रूप से सरपंच रुनिता कन्नौजे, ग्राम रोजगार सहायक अनिल पंवार,ग्रामसभा पेसा मोबिलाइजर पवन जाधव,पंचायत कर्मी रविन्द्र जाधव,रघुनाथ, संजय डुडवे, नाना डुडवे उपस्थित थे। ग्राम के मुख्य चोराहे गाँधी चौक,सुभाष चौक,बस स्टैंड,मेन गली,बैंक आफ इंडिया से पशुओ को पकड़ा गया। पशु मालिको से प्रतिदिन 1000 रुपये का अर्थदंड वसूल किया जाकर सात दिवस बाद पशुओ की नीलामी की जायेंगी।