बड़वाह। महेश्वर रोड़ पर गड्ढों को लेकर रहवासियों ने किया जाम… अधिकारियों के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ चक्काजाम…
कपिल वर्मा बड़वाह। नगर के महेश्वर रोड़ पर गड्डों एवं पानी के कारण फैले किचड़ के चलते दोपहिया वाहन चालकों एवं राहगिरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। बीते कुछ दिनों से वाहन चालक लगातार गिरकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। स्थानीय रहवासियों द्वारा लगातार शिकायत के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। इसके बाद सोमवार रहवासियों ने रोड़ पर चक्काजाम कर दिया।
चक्काजाम के चलते रोड़ पर दोनों ओर वाहनों की लाईन बढ़ने लगी। इस बीच तहसीलदार शिवराम कनासे एवं थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर चक्काजाम को खत्म कराया। रहवासियों ने बताया कि आए दिन वाहन चालक बड़े बड़े गड्ढों के कारण असंतुलित होकर गिरते रहते हैं।
जिसके कारण कभी कभी चालकों को गंभीर चोट भी लग जाती हैं। इसी को देखते हुए महेश्वर रोड के रहवासियों द्वारा चक्का जाम किया गया। अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद रहवासियों ने चक्काजाम को कुछ देर बाद ही समाप्त कर दिया।