खंडवा; दर्दनाक हादसा, कार बाईक भीषण सड़क हादसे मे पति पत्नी की मौत
गमी कार्यक्रम से लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा
खंडवा ( मुश्ताक मंसूरी)। नेशनल हाईवे पर कार और बाईक की टक्कर हो गई जिसमें बाईक सवार दम्पति की मौत हो गई घटना सोमवार दोपहर की बताई है। ग्राम बमनगाँव के पूर्व सरपंच सुगणचंद पटेल ने बताया की रवि शंकर पटेल और उनकी पत्नी सोनम पटेल निवासी बमन गाँव सोमवार अपनी बुआ के दसवें कार्यक्रम मे ग्राम पांचम्बा गए थे। वहां से वापस लौटते समय नेशनल हाईवे रोड पर रुस्तमपुर के पास एक कार ने बाईक को टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों पति पत्नी को जिला अस्पताल लेकर पहुँचे, लेकिन रवि शंकर ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। उनकी पत्नी ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिनका पोस्टमार्टम करवाया गया है। घटना की सूचना लगते ही गाँव में मातम पसर गया। अस्पताल मे भी लोगो की भीड़ लग गई। मृतक दम्पति का एक पुत्र है। गाँव मे मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते थे। फिलहाल पुलिस ने मामला जांच मे ले लिया है।