बड़वानी ; 10 नवम्बर तक पंजीयन कर करते है प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना हेतु
बड़वानी ;“प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना” कॉर्पाेरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य योवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनीयों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर रोजगारपरक बनाना हैं। यह कार्यक्रम युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक जीवन के व्यवसायिक वातावरण से अवगत करवाना है, जिससे उन्हें व्यावहारिक कौशल एवं कार्यानुभव प्राप्त करने में मदद मिले। साथ ही इंटर्नशिप के दौरान उद्योग – उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक एवं प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण एवं नियमित रोज़गार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करने का अवसर प्राप्त होगा।
पीएम इंटर्नशिप के तहत ऐसे युवा पात्र होंगे, जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य हो, जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं या उससे उच्च हो तथा वे पूर्णकालिक रोजगार एवं शिक्षा मे नहीं हो। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को 5 हजार रूपये प्रतिमाह स्टाइपेण्ड एवं इंटर्नशिप पूर्ण होने के उपरांत एकमुश्त 6 हजार रूपये प्राप्त होगी। इंटर्नशिप की अवधि 12 माह होगी।
उक्त संबंध में मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन द्वारा योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने, प्रदेश के युवाओं को अधिक संख्या में योजना से जोड़ने एवं आवेदन करवाने हेतु समस्त कलेक्टर को निर्देशित किया गया है। पीएम इंटर्नशिप अंतर्गत पंजीयन लिंक https://pminternship.mca.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर है। अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर 1800116090 पर कॉल करे एवं पंजीयन में सहायता हेतु जिले के शासकीय इंजीनियरिंग/पॉलीटेक्निक/आईटीआई से संपर्क करें। मध्यप्रदेश के युवा अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में उपलब्ध इंटर्नशिप अवसरों के विरुद्ध भी आवेदन कर सकते है।