बड़वानी; जिला अस्पताल में ट्राईजेमिनल न्यूराल्जिया बीमारी के दो मरीजों का पहला सफल ऑपरेशन हुआ
बड़वानी; जिला चिकित्सालय बड़वानी में भर्ती मरीज चंदु बाई उम्र 40 वर्ष निवासी इन्दौर एवं सेवन्ती बाई उम्र 49 वर्ष निवासी सजवानी जिला बड़वानी द्वारा बताया गया कि हमे पिछले कुछ वर्षों से चेहरे पर अचानक तेज करन्ट के झटकों जैसा असहनीय दर्द आता था, जो कुछ सेकण्ड से मिनट तक रहता था तथा दर्द निवारक दवाई का भी असर नहीं होता था। उक्त बीमारी के उपचार हेतु जिला अस्पताल बड़वानी में ऑपरेशन के लिये आये।
इन मरीजों का ऑपरेशन करने वाले क्रेनियोफेशियल सर्जन डॉ. भारत सिंह रावत ने बताया कि ट्राईजेमिनल न्यूराल्जिया का दर्द ब्रेन (दिमाग) से निकलने वाली ट्राईजेमिनल नर्व (तंत्रिका) के अतिउत्तेजन एवं दबाव के कारण होता है जिसका स्थाई ईलाज ऑपरेशन ही होता है। यह एक विरल प्रकार की बीमारी है जो एक लाख में 4 से 5 लोगो को होती है इस ऑपरेशन को सफल बनाने में क्रेनियोफेशियल सर्जन डॉ. भारत सिंह रावत, सहायक सर्जन डॉ. नरेश अलावे, डॉ. अक्षय साहु, डॉ. उमा गोस्वामी, डॉ. मोनिका मुकाती, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. शीतल खाण्डेकर एवं पैरामेडिकल स्टॉफ शकुन्तला निवडुंगे, पूजा बोड़खे, ठाकुर सिंह गडरिया, सुनिल भगोरे आदि का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डॉ. अनिता सिंगारे के मार्गदर्शन एवं सहयोग से अब जिला अस्पताल में ट्राईजेमिनल न्यूराल्जिया के ऑपरेशन प्रारंभ हो गये है। एवं दोनो मरीज वर्तमान में स्वस्थ्य है एवं समस्त अॅपरेशन करने वाले डॉक्टर्स एवं ओटी स्टॉफ का मरीजों द्वारा सहृदय धन्यवाद दिया गया।