बड़वानी। कौशल विकास पीपीटी तैयार करने और प्रजेंट करने की कला सीखें
बड़वानी। प्रजेंटेशन स्किल का रोजगारपरकता से गहरा सम्बन्ध है आज के डिजीटल युग में प्रस्तुति के साधन और माध्यम बदलते जा रहे हैं. इनको समझना और इनमें निपुण होना आवश्यक है। शुरुआत पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन तैयार करने और उसे प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने का कौशल अर्जित करने से की जा सकती है. पीपीटी बनाना बहुत सरल कार्य है. इसमें आप अद्भुत क्रिएटिविटी का समावेश कर सकते हैं. गामा जैसे अनेक प्लेटफॉर्म हैं, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के समावेश से आपके पीपीटी बनाने के कार्य को सरल और सरस बना सकते हैं। प्रजेंटेशन के लिए कंटेंट और भाषा पर अच्छा अधिकार होना आवश्यक है. ये बातें प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कौशल संवर्धनकौशल विकास
पीपीटी तैयार करने और प्रजेंट करने की कला सीखें
बड़वानी 05 नवंबर 2024/प्रजेंटेशन स्किल का रोजगारपरकता से गहरा सम्बन्ध है. आज के डिजीटल युग में प्रस्तति के साधन और माध्यम बदलते जा रहे हैं. इनको समझना और इनमें निपुण होना आवश्यक है। शुरुआत पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन तैयार करने और उसे प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने का कौशल अर्जित करने से की जा सकती है. पीपीटी बनाना बहुत सरल कार्य है. इसमें आप अद्भुत क्रिएटिविटी का समावेश कर सकते हैं. गामा जैसे अनेक प्लेटफॉर्म हैं, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के समावेश से आपके पीपीटी बनाने के कार्य को सरल और सरस बना सकते हैं। प्रजेंटेशन के लिए कंटेंट और भाषा पर अच्छा अधिकार होना आवश्यक है. ये बातें प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कौशल संवर्धन कार्यक्रम में डॉ. मधुसूदन चौबे ने कहीं। यह आयोजन की प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
विद्यार्थियों को पॉवर पॉइंट बनाकर बताया
कार्यकर्तागण प्रीति गुलवानिया और वर्षा मुजाल्दे ने बताया कि विद्यार्थियों को पॉवर पॉइंट बनाकर बताया गया तथा उसकी प्रभावी प्रस्तुति की टिप्स भी दी गई। आगामी दिनों में विद्यार्थी स्वयं अलग-अलग विषयों पर पीपीटी बनायेंगे और मंच से प्रस्तुति भी देंगे। इससे उनमें आत्मविश्वास उत्पन्न होगा और मंच भय भी दूर होगा। कार्यक्रम में डॉ. मधुसूदन चौबे ने कहीं। यह आयोजन की प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
विद्यार्थी करेंगे प्रजेंटेशन
कार्यकर्तागण प्रीति गुलवानिया और वर्षा मुजाल्दे ने बताया कि विद्यार्थियों को पॉवर पॉइंट बनाकर बताया गया तथा उसकी प्रभावी प्रस्तुति की टिप्स भी दी गई। आगामी दिनों में विद्यार्थी स्वयं अलग-अलग विषयों पर पीपीटी बनायेंगे और मंच से प्रस्तुति भी देंगे। इससे उनमें आत्मविश्वास उत्पन्न होगा और मंच भय भी दूर होगा।