खंडवामुख्य खबरे

हम सब ने ठाना है खंडवा शहर को स्वच्छता में सुंदर बनाना है

स्वच्छता का आमजन को संदेश देने के लिए स्वच्छता में लगे वाहनों का निकाला फ्लैग मार्च,

डोर टू डोर वहान की ड्राइविंग आयुक्त ने की महापौर के साथ बैठकर,

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) स्वच्छता में खंडवा शहर को नंबर वन बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन अलग-अलग प्रयोग कर स्वच्छता का संदेश आम जनता तक पहुंचा कर शहर को स्वच्छ बना रहा है। मंगलवार को स्वच्छता का आम जन को संदेश देने के लिए स्वच्छता में नगर के लिए उपयोगी 65 वाहनों का स्वच्छता फ्लैग मार्च महापौर अमृता अमर यादव के मुख्य आथित्य में निकाला गया। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मंगलवार को महापोर अमृता यादव मुख्य आथित्य एवं नव नियुक्त कमिश्नर प्रियंका राजावत के मार्गदर्शन में स्वच्छता वाहन फ्लैग मार्च इंदौर नाके से प्रारंभ हुआ। इंदौर नाका भैरव मंदिर के पास स्वच्छता वाहन फ्लैग मार्च को महापौर अमृता अमर यादव,परिषद अध्यक्ष विश्वकर्मा,आयुक्त प्रियंका राजावत ने हरी झंडी देकर रवाना किया। स्वयं आयुक्त ने डोर टू डोर वाहन पूरी रैली में चलाया, आयुक्त के साथ वाहन में महापौर अमृता यादव भी साथ में बेठी, वाहन रैली इंदौर नाका से भैरव तालाब, पडावा,नगर निगम मुंबई बाजार रेलवेस्टेशन बस स्टैंड तापड़िया गार्डन भगत सिंह चौक मानसिंग मिल,चौराहा से नगर निगम परिसर पहुंची, समापन अवसर पर महापौर अमृता अमर यादव ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता जरूरी है,नगर निगम प्रशासन अलग-अलग प्रयोग के माध्यम से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में लगा है, लेकिन शहर को और अच्छा सुंदर तभी बना सकते हैं जब आमजन का इसमें सहयोग मिलेगा शहर वासियों से मेरा अनुरोध है कि निगम प्रशासन स्वच्छता विभाग अपना दायित्व का निर्वहन कर रहा है लेकिन स्वच्छता में आम जन की जन भागीदारी भी आवश्यक है, आपके सहयोग से ही हम खंडवा को स्वच्छता में नंबर वन बना सकते हैं, आज हमने स्वच्छता में लगे सभी वाहनों का फ्लैग मार्च निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया है, हम स्वच्छता की केंद्रीय टीम के निरीक्षण के पूर्व हम वार्डों में एक नया प्रयोग करते हुए पार्षदों की कार्यशाला आयोजित करेंगे, वार्ड पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में सफाई पर विशेष ध्यान दें, इस हेतु एक प्रतियोगिता भी आयोजित होगी जिसमें सबसे सुंदर वार्ड को प्रथम इनाम के रूप में बड़ी ट्राफि भेंट की जाएगी, इस अवसर पर आयुक्त प्रियंका राजावत ने कहा कि आज हमने आमजन को संदेश देने के लिए स्वच्छता में लगे वाहनों का प्लेग मार्च निकालकर जनता को यह बताया है कि ये पूरे वाहन शहर की स्वच्छता में लगे हैं। अपने घरों का कचरा इधर-उधर फेंखने के बजाय प्रतिदिन आपके द्वार पर आने वाले डोर टू डोर वहान में डालें। यही संदेश है, निगम के पास स्वच्छता को लेकर बड़ा अमला है लेकिन आम जन के सहयोग के माध्यम से ही हम शहर को सुंदर बना सकते हैं। निगम द्वारा आमजन को संदेश देने के लिए स्वच्छता में लगे वाहनों की आज रैली शहर में निकाली गई।

स्वच्छता में आम जन की भागीदारी
वाहन रैली में महापौर अमृता अमर यादव, परिषद अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्य राजेश यादव, विक्की बावरे,दिनापवार, सुनील जैन, पार्षद सुवर्णा पालीवाल, प्रकाश यादव ओम सिलावट मनोज मंडलोई,सादिक बांटिया, पार्षद शब्बीर कादरी,उपायुक्त सचिन सिटोले, प्रशांत पंचोरै, विजय सालूके, भुवन श्रीमाली, जाकिर अहमद, सकाराम भट्ट, मनीष पंजाबी, धीरज दवे के साथ ही स्वच्छता की टीम शामिल थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!