बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी। एशिया कप पंजा कुश्ती में सिल्वर मेडल विजेता मनोज पटेल को एस पी ने दी बधाई
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/11/c12062b7-94ef-4418-bdfb-4879942b6fc1-780x470.jpg)
बड़वानी। एशियन आर्म रेसलिंग कप 2024 भारत के मुम्बई में 20 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2024 तक अयोजित हुआ। जिसमें बड़वानी शहर के ग्राम भीलखेड़ा निवासी श्री मनोज पटेल 80 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक ( द्वितीय स्थान) प्राप्त करने पर पुलिस कप्तान बड़वानी श्री जगदीश डावर ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की