सेंधवा; बड़वानी ने खरगोन को रोमांचक मुकावले में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/11/c658b056-a39c-4638-9d17-b37cc26b9421-780x470.jpg)
बड़वानी और झाबुआ के बीच मुकाबला 6 नवंबर को
सेंधवा। आईडीसीए के तत्वाधान मे अलीराजपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर -15 क्रिकेट स्पर्धा के अंतर्गत मंगलवार को खरगोन व बडवानी जिले की टीमो के मध्य क्वार्टर फायनल मैच खेला गया। जिसमे खरगोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवर में 74 रन बनाकर टीम आल आऊट हो गई।
खरगोन टीम के बल्लेबाज दिव्यांश चौहान ने 14 रन बनाए। वीर शर्मा ने 10 रनों का योगदान दिया। बड़वानी के बॉलर दिव्यांश वैष्णव ने 3 विकेट तथा रुद्र चंदोरे ने 2 एवं लक्षदीप चौहान ने 1 विकेट लिए। खरगोन के 74 रनों के जवाब मे बड़बानी जिले की टीम ने 24 ओवरो मे 7 विकेट पर 77 रन बनाकर यह मैच 3 विकेट से जीत लिया और सेमीफाइनल में स्थान बनाया। मेन ऑफ द मैच बड़वानी के लक्षदीप चौहान रहे।
बड़वानी के बल्लेबाज लक्षदीप चौहान ने 26 रन और वैकुंठ पाटीदार ने 12 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच के अंपायर इंदोर के योगेश घारपुरे व दीपक शर्मा स्कोरर राहुल ठाकुर तथा मैच आब्जर्वर जयंत वानखेड़े थे। बड़वानी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश गोईवाला,सचिव श्याम एकडी, सह सचिव चंद्रशेखर मराठे, उपाध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता,कालीचरन तिवारी,विजय गुप्ता, जितेंद्र चौहान,फिरोज शेख, आकाश भाबोर ने खिलाड़ियों को बधाई दी व अगला मैच जीतने के लिए शुभकामनाएं दी। बड़वानी और झाबुआ के बीच स्पर्धा का पहला सेमीफाइनल मैच दिनांक 6.11.2024 खेला जायेगा।