खंडवामुख्य खबरे

खंडवा; जिला अस्पताल के आपरेशन थिएटर मे महिला की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा, पुलिस जाँच मे जुटी

खंडवा ( मुश्ताक मंसूरी)खंडवा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लापरवाही और हंगामे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को यहां भर्ती एक 55 वर्षीय महिला का ऑपरेशन के दौरान निधन हो गया। परिजन ने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। ऑपरेशन थियेटर के सामने करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। परिजनों का हंगामा देख ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर थियेटर से बाहर नहीं निकले, आधा दर्जन से अधिक सिक्योरिटी गार्ड को ऑपरेशन थियेटर के बाहर खड़ा कर दिया गया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर मोघट थाना टीआई धीरेश धारीवाल दल बल के साथ पहुंचे और परिजनों को समझाइश दी। छैगांवमाखन क्षेत्र के सहेजला गांव निवासी रेशमबाई पति छोटेलाल उम्र 55 वर्ष के पैर में चोट लग गई थी, दो सप्ताह अस्पताल में भर्ती रहने के बाद सोमवार को ऑपरेशन थियेटर लाया गया था। इसी दौरान डॉक्टरों की तरफ से परिजन को भर्ती मरीज की मृत्यु संबंधित सूचना दी गई। परिजनों को बताया गया कि ऑपरेशन के दौरान हार्ट अटैक हुआ है। इसके बाद परिजन नाराज हो गए और लापरवाही के आरोप लगाते हुए जमकर विरोध दर्ज कराया। परिजनों का कहना है, 55 वर्षीय रेशमबाई ऑपरेशन थियेटर में ले जाने से पहले पूरी तरह स्वस्थ थीं, फिर ऐसा कैसे हो सकता है। पुलिस ने मौके पर परिजनों के बयान लेकर शव पोस्टमॉर्टम रूम पहुंचाया है। पुलिस मामले में जांच करने की बात कह रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!